khabre

शुक्रवार, 23 अप्रैल 2010

एक नजर इसपे भी डाल लो तो जरा


ये कंप्यूटर का जमाना हैं और जब घरेलु समस्यावो को सुलझाने के लिये तांत्रिको का सहारा लिया जाता हैं तो कंप्यूटर कि समस्यावो को सुलझाने के लिये आप इनसे मिल सकते हैं अगर आप को इनमे से कोई प्रॉब्लम हो रही हैं तो 
१. आपके कोड में बग नही हट रहा हो.
२. आपका प्रोजेक्ट समय पे तैयार ना हो रहा हो
३. आपसे  आपका बॉस नाराज चल रहा हो
और बाकी आप नीचे देख ही सकते हैं 


सोमवार, 12 अप्रैल 2010

12 अप्रैल को पंजाब में हुआ धमाका .....आपको पता चला?

 कल यानि के 12 अप्रैल का दिन कई मायनों में काफी अच्छा गया देशहित में. कोई बड़ी आतंकवादी घटना (जो अक्सर होती रहती हैं इतने बड़े देश में )नहीं हुई.
हाँ एक खबर जरुर ऐसी थी जिसने  एक बड़ा धमाका किया पंजाब के अंदर . आप तक उसकी आवाज आई भी या नही मै ये तो नही जानता, लेकिन अगर नही  आई हैं तो मै आप तक उसकी गूंज की गूंज पहुंचा रहा हूँ . ये धमाका था भारत का पाकिस्तान से कब्बड्डी  विश्व कप जीत लेना जो शायद पाकिस्तान को तो अग्नि मिसाइल से भी बड़ा लगा होगा. देश ने पहला कब्बड्डी विश्व   कप जीत लिया वो भी अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से. अगर क्रिकेट के हिसाब से कहू तो  यह एक विस्फोटक जीत थी जिसके धमाके ने विपक्षी टीम के लिये खेल में कुछ भी बाकी ना छोड़ा.
अक्सर आपने बच्चों के मुख से भी अपने क्रिकेट खिलाडियों के नाम सुने होंगे. कोई बड़ी बात नही हैं.
लेकिन क्या आप उस विश्व कप जीतने वाली कब्बड्डी की टीम के किसी खिलाडी का नाम तक भी जानते हैं. यह एक अहम् बात हैं.
बीच में मुख्यमंत्री द्वारा टीम के खिलाडियो को सरकारी नौकरी का एलान  सुनकर भी ख़ुशी हुई की चलो क्रिकेट को छोड़कर किसी खेल को तो कुछ हांसिल हुआ.
पंजाब द्वारा इस विश्व कप का आयोजन करना उसकी उपलब्धि के साथ साथ उसको  मुबारकबाद दिलवाने में भी कामयाब रहा.
इससे युवाओ में भी  इस खेल और इस खेल में प्रयोग होने वाली ताकत को बनाने का जज्बा बढेगा.
कुछ  भी  हो  ये  एक  ख़ुशी  देने  वाली  घटना  थी .