khabre

रविवार, 16 मई 2010

आखिर क्या होगा इस देश का.................?????????

ये कल की बात हैं .
कल  का दिन मेरे लिए काफी व्यस्तम दिन रहा .
हुआ यू की मैंने दीनबंधु छोटूराम विज्ञान और तक्निकी  विश्व- विद्यालय  में क्लर्क  कम डाटा एंट्री ओपेरटर का टेस्ट दिया था.
इसके लिए सुबह काफी  जल्दी उठा. तैयारी करके कभी बाइक कभी बस से होते हुए मुरथल पहुंचा. वहा से मैं दिए हुए  स्कूल के एड्रेस पे पहुंचा.
तो हैरान रहने के शिवा कुछ न कर सका .
कुल पदों की संख्या थी चोतीस. और  किसी ने बताया की सात हजार से ज्यादा फार्म आये हुए हैं .
सोनीपत और आस पास के इलाके में जहा देखे सिर्फ बेरोजगार युवक घूमते हुए दिखाई दे रहे थे .
हर तरफ कीड़े मकोडो की जैसे भरमार सी हो गई हो.
जैसे हर कोई अपने हिस्से को लेने के लिए उतारी हो रहा हो .
और तो और कुछ को तो ये भी कहते सुना हैं की यार कुछ नही होने वाला हैं .
जिनका कुछ होना हैं वो तो मंत्री- संत्री  करवा ही देंगे.
हमारा तो इसलिए टेस्ट का नम्बर पड़ा हैं की थोड़ी कमाई हो जाये विशव्विद्यालय की
सबसे ज्यादा हैरानी भरी बात यह थी की दसवी के स्तर की परीक्षा के लिए एम्. टेक . तक बंदे आये हुए थे .
मास्टर डिग्री लिए हुए बंदे क्लेर्क की जॉब के लिए परेशान हो रहे थे.


पता नही इतने बन्दों का क्या होगा ??????


क्या होगा इस देश का ???????

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें