khabre

गुरुवार, 20 मई 2010

इस दुनिया में एक से बढ़कर एक कुत्ते हैं ...यकीं नही आता तो देख लो ....

 कभी आपके जीवन में कोई ऐसा मंजर आया हैं 
क्या जब आप अपनी सखी बघारते रहे हो 
और अपने किसी दोस्त के घर में इस कारण से
 जाने से कतराते हो क्योंकि उनके घर में
 बड़ा और शक्तिशाली कुत्ता हैं.
आज में ऐसे ही कुछ बड़े कुत्तों को आप 
लोगो को दिखाऊंगा .
इंसान को अगर कुत्ता कहे तो उसको 
बड़ा गुस्सा आता .
मगर सच कहू तो आज का दौर ऐसा आ गया हैं 
की ये बेजुबान जानवर फिर भी 
वफ़ा कर जाते हैं इंसान के मुकाबले .







और हमेशा अपने मालिक पे जान देने
 के लिए तैयार रहता हैं .
इन्ही बेजुबानों को समर्पित मेरी ये पोस्ट




 इन दोनों की वफादारी का कोई क्या 
मुकाबला करेगा .
चेतक का नाम तो सभी ने सुना होगा, जी
 हां महाराणा प्रताप का 
वही शक्तिशाली घोड़ा जिसके आने की खबर से ही 
मैदान में हडकंप मच जाती थी 







तो कही ये बेजुबान किसी के 
बुढ़ापे में सहारा बनते हैं . 
यहाँ तक की उन वृद्धों के बच्चे तक 
उनका साथ छोड़ देते हैं 







और इनका शांत होना और एकाग्रता से 
बैठना 
 इनके मालिक 
को भी  अच्छा 
लगता हैं .



और ये महाशय तो आराम 
फरमा रहे हैं कार में ही .


और इनको बुधू मत समझना 





एक बार तो घर
 में घुसते हुए 
भी सोचना पड़ेगा
 इनके होते हुए .



30 टिप्‍पणियां:

  1. he bhagwaan.....

    shukr hai imsaan aise nahi,
    nahi to krurta ki kya had hot.....kehna mushkil hai.

    kunwar ji,

    जवाब देंहटाएं
  2. बाप रे बाप कहा से लाते हो ऐसे ऐसे उठा के

    जवाब देंहटाएं
  3. वैसे आप की बात सही हैं की इंसान वफादार हो न हो ये तो होते ही हैं.

    जवाब देंहटाएं
  4. हमारे पास भी हैं घर पे एक ऐसा ही .

    जवाब देंहटाएं
  5. राणा जी ये सच में ही हैं क्या इतने बड़े बड़े .

    जवाब देंहटाएं
  6. @ पूजा जी अच्छा लगा जानकर की आप फिर से ब्लॉग पर आ गई हैं .
    ये सच में ही इतने बड़े बड़े हैं

    जवाब देंहटाएं
  7. @निलेश जी
    @ आनंद जी आपका स्वागत हैं

    जवाब देंहटाएं
  8. बाप रे..डर के मारे मेरी तो सांस ही अटक गयी.....

    जवाब देंहटाएं
  9. रोचक प्रस्तुती और उम्दा तस्वीर /

    जवाब देंहटाएं
  10. फिर भी न मालूम क्यों कुछ लोग -ऐरे गैरे बेगैरत लोगों की तुलना इन से किये जाते हैं

    जवाब देंहटाएं
  11. अज़ब गज़ब !
    कमाल के कुत्ते हैं ।
    वैसे कुत्ते को कुत्ता कहना भी अन्याय है।

    जवाब देंहटाएं
  12. जबरदस्त जी...बहुत से भ्रम टूटे.. :)

    जवाब देंहटाएं
  13. ज़ोरदार.....
    पुरे दुनिया को इनके वफादारी पर नाज़ है भाई....

    जवाब देंहटाएं
  14. बेहतरीन.. आपका आभार यहाँ दिखाने के लिए, लेकिन कुछ तस्वीरों के साथ कलाकारी की गई है..

    जवाब देंहटाएं
  15. इतने बड़े बड़े कुत्ते तो मैंने जीवन में पहली बार देखें हैं. ज़बरदस्त!

    जवाब देंहटाएं
  16. Its an appeal to all the dogs to become faithful men in their next birth. Girls will be benefitted.

    जवाब देंहटाएं
  17. @समीर लाल जी
    @ जिल जी
    @शाहनवाज जी
    @रिंकू सिवान जी

    आप सभी का खुशिया बांटो ........बाटने से बढ़ेगी पर स्वागत हैं और अपना प्यार ऐसे ही बनाये रखियेगा.

    जवाब देंहटाएं
  18. @ दीपक मशाल जी आपका स्वागत हैं . हो सकता हैं की किसी में की हो ऐसी कलाकरी पर मेरा एक दोस्त मैंगजीन के लिए काम करता हैं उसने ही ये दी थी मुझे

    जवाब देंहटाएं
  19. @ अलबेला साहब
    @पल्लवी त्रिवेदी जी
    @ दराल जी
    @ योगेश जी
    @गोदियाल साहब

    आप सबका धन्यावाद .

    जवाब देंहटाएं
  20. @पूजाजी ये तो जगजाहिर हो गया हैं की इनकी वफ़ा के सामने आदमी तो कुछ भी नही हैं
    और ये मांगते क्या हैं बस सिर्फ थोडा सा प्यार

    जवाब देंहटाएं
  21. असली मीनाकुमारी की रचनाएं अवश्य बांचे
    फिल्म अभिनेत्री मीनाकुमारी बहुत अच्छा लिखती थी. कभी आपको वक्त लगे तो असली मीनाकुमारी की शायरी अवश्य बांचे. इधर इन दिनों जो कचरा परोसा जा रहा है उससे थोड़ी राहत मिलगी. मीनाकुमारी की शायरी नामक किताब को गुलजार ने संपादित किया है और इसके कई संस्करण निकल चुके हैं.

    जवाब देंहटाएं
  22. @ ये बेजुबान जानवर फिर भी
    वफ़ा कर जाते हैं इंसान के मुकाबले .

    बेहतरीन..

    जवाब देंहटाएं
  23. वाकई एक से बढ़कर एक हैं (और होते हैं)

    जवाब देंहटाएं
  24. अमां कविता का सन्देश तो हम बाद में समझेंगे पहले आप ये बताओ कि इतने भयानक भयानक कुत्ते (वफ़ादार कुत्ते) भारत में कहाँ और किसके ह्घर पाले हुए हैं मैं देखना चाहता हूँ...............

    जवाब देंहटाएं
  25. @ क्या सलीम भाईजान जब कोई आपको दिल से याद करता हैं और आपके लिए पूरी तौर पे समर्पित पोस्ट भी लिखता हैं तब तो आप कही नजर नही आते और आज जब मैंने आप को याद भी नही किया तो भी आप आ पहुंचे .
    चलो कोई बात नही आपका स्वागत हैं मेरे इस ब्लॉग पे "खुशियाँ बांटो.......बांटने से बढ़ेगी..."


    आप आये मेरे ब्लॉग पर अल्लाह की रहमत हैं
    हम कभी खुद को तो कभी सलीम भाईजान को देखते हैं .


    " भाईजान कुत्ते तो कुत्ते यहाँ तो भयानक भयानक इंसान भी रहते हैं . कुछ का पता बताऊ क्या .

    "भाईजान आप तो वो हीरा हो जिसके साथ ब्लॉग पे आते ही एजाज़ भाई ने मेरी तुलना कर दी थी "
    अरे कहा आप और कहा मुझ जैसा तुच्छ जीव .
    आज आपने मुझे धन्य कर दिया भाईजान

    जवाब देंहटाएं